HINDI SHAYARI-DARD Shayari LINES in Hindi HEART Touching shayari FOR Whatsapp AND Facebook |यहा आपको हिंदी मे लिखी शायरी Lines ही मिलेगी |जो आपको पसंद आएगी |अगर आपको पसंद आए तो Share करे | Thanks For Visiting Hindi Shayari Page
You are searching New Shayari IN Sad Love And Romantic Here is Unlimited HINDI Shayari Lines For Your Love And Feeling. All Type HINDI SHayari Status Updated Daily, I Hope You Like HINDI Shayari Daily Updated
*किसी ने क्या खूब कहा है*👌🏻
*सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,*
*तो माली सारे 'शहर' का महबूब बन जाता*
दो पंक्तियाँ माँ के लिये::::
गोदी में मुझको सुलाया है माँ ने,,
बडे प्यार से अपनी मीठी जुवॉ से,
बेटा कह कर बुलाया है माँ ने,,
मुझको लेके अपनी नरम बाजुओं मे,
मोहब्बत का झूला झुलाया है माँ ने,,
सभी जख्म अपने सीने पे लेके,
हर चोट से बचाया है माँ ने,,
कभी मेरे माथे पे काला टीका लगा के,
यूं बचपन में मुझको सजाया है माँ ने,,
यूं चेहरा दिखा के मुझे रोज अपना,
मुझे मेरे रव से मिलाया है माँ ने,,
ऐ इन्सॉ तू जो इतना इतरा के चलता है,
काबिल तुझे इसके बनाया है माँ ने..!!
हम ने देखी है उन आँखों की महकती खुशबू ,
हाथ से छूके इसे रिश्तों का इल्जाम ना दो;
सिर्फ एहसास है ये, रूह से महसूस करो,
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो..!!
ख़ुद को इतना जो हवादार समझ रखा है,
क्या हमें रेत की दीवार समझ रखा है?
हमनें क़िरदार को कपड़ों की तरह पहना है,
तुमनें कपड़ों ही को किरदार समझ रखा है,
उसको ख़ुद्दारी का क्या पाठ पढ़ाया जाये,
भींख को जिसने पुरस्कार समझ रखा है,
मेरी संजीदा तबियत पर भी शक़ है सबको,
ख़ास लोगों ने तो बीमार समझ रखा है..
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,
______यूँ बात बढ़ा कर क्या करना,
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,
_____दुनिया को बता कर क्या करना,
तुम साथ निभाओ चाहत से,
______कोई रस्म निभा कर क्या करना,
तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो,
______फिर तुमको मना कर क्या करना।
😄 😄 दिल फ़ाड़ शायरी
मच्छर ने आपको काटा ... ये उसका जुनून था
वाह वाह वाह...
मच्छर ने आपको काटा ... ये उसका जुनून था
फिर आपने वहाँ खुजाया ... ये आपका
सुकून था
पर चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये
ग़ौर फ़रमाइये हुज़ूर ...
चाह कर भी आप उसे मार नहीं पाये 😄 😄
क्योंकि उसकी रगों में आप ही का
ख़ून था ... !!!
😂 😂 😂 😜 😃
ये कहलाता हॆ खून का रिश्ता।